13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव ट्रायंगल में हुई थी शुभम की हत्या, पुलिस ने दो हत्यारोपितों को किया गिरफ्तार

एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली ने मिलने बुलाया, फिर उसके बॉयफ्रेंड ने कर दी शुभम की हत्या

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 18 वर्षीय शुभम कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि मृतक शुभम की एक्स गर्लफ्रेंड के सहेली ने ही उसे अपने घर मिलने बुलाया था. फिर उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुभम की हत्या कर दी. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सरारी गांव निवासी रितिक कुमार, पिता कैलाश पासवान को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस घटना का मुख्य आरोपित है, हालांकि वह नाबालिग है. उन्होंने बताया कि शुभम का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. धीरे-धीरे उन दोनों के बीच दूरियां आ गयी और शुभम की नजदीकी उसके गर्लफ्रेंड की सहेली के साथ बढ़ने लगी. शुभम के गर्लफ्रेंड की सहेली का पहले से किसी अन्य युवक के साथ अफेयर चल रहा था. यह बात उसके बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरी, तभी उसने साजिश रच कर शुभम को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बुलवाया था. शुभम के आने के बाद सभी ने मिलकर पहले उसके साथ जमकर मारपीट की. उसे लोहे के रड से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इसके बाद उसके गले में बेल्ट का फंदा बनाकर घसीटते हुए उसे नहर के किनारे ले गये. बेल्ट से गला दब जाने से उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके शव को नहर में फेंक कर सभी फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बचे दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

10 जुलाई से लापता था शुभम, दो दिन बाद मिली थी लाश

गौरतलब है कि 10 जुलाई को शहर के सिरचंद नवादा स्थित घर से विकास सिंह का पुत्र व बिहारशरीफ में पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र शुभम कुमार यह कह कर निकाला था कि वह बाजार जा रहा है. इसके बाद वह लौटकर नहीं आया. विकास सिंह खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले हैं और वे अपने परिवार के साथ सिरचंद नवादा में ही रहते हैं. परिजनों के द्वारा जब शुभम की खोजबीन की जाने लगी तब दो दिनों के बाद सरारी गांव स्थित नहर से शुभम की लाश बरामद हुई थी. इसके बाद परिजनों के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. इसमें सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, पुलिस पदाधिकारी हारुण मुस्ताक, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को शामिल किया गया था. गठित टीम ने छापेमारी कर शुभम की हत्या में शामिल एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें