सड़क दुर्घटना में एसआइ घायल
जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चौडीहा गांव के समीप हुई घटना
जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चौडीहा गांव के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक एसआइ घायल हो गये. जबकि एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया. घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल एसआइ जयनंदन मेहता हैं, जो सिकंदरा थाना में पदस्थापित है. घायल जयनंदन मेहता ने बताया कि चुनाव ड्यूटी को लेकर एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर जमुई आ रहा था. इसी दौरान चौडीहा गांव के समीप बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मैं घायल हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल एसआइ की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.