सिमरतल्ला इंडियंस ने लायंस को हरा जमाया एसपीएल पर कब्जा

मकर संक्रांति के अवसर पर नगर क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 01 में सिमरतल्ला प्रीमियर लीग सीजन- 03 का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:29 PM

सिकंदरा. मकर संक्रांति के अवसर पर नगर क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 01 में सिमरतल्ला प्रीमियर लीग सीजन- 03 का आयोजन किया. लीग में चार टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. फाइनल मुकाबला सिमरतल्ला इंडियंस व सिमरतल्ला लायंस के बीच खेला गया. वहीं फाइनल मुकाबले में सिमरतल्ला इंडियंस ने सिमरतल्ला लायंस को पराजित कर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस दौरान संतोष कुमार को मैन ऑफ द सीरीज एवं धीरज कुमार को फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. मैच के उपरांत क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक प्रफुल्ल मांझी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी. मौके पर कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद गोपाल कुमार, डॉ. आनंद, मदन चंद्रवंशी, आयोजन कर्ता कुंदन बेदर्दी, विक्की कुमार, सोनू सरकार, अजय कुमार, संतोष कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version