रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 24 घंटे का होगा सीताराम धुन अष्टयाम
श्रीराम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में 24 घंटे का सीताराम धुन अष्टयाम होगा.
गिद्धौर. श्रीराम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में 24 घंटे का सीताराम धुन अष्टयाम होगा. कार्यक्रम की पूरी तैयारी जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से कर ली गयी है. राम जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर शनिवार से 24 घंटे का सीता राम धुन अष्टयाम होगा. इस अवसर पर सुबह आठ बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा की शुरुआत पंच मंदिर से होगी. उसके बाद यह यात्रा दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, बूढ़ी स्थान मंदिर होते हुए पुनः पंच मंदिर आकर समाप्त होगी. वहीं इस अनुष्ठान को लेकर यज्ञ मंडप बनाया गया है. इसमें क्षेत्र के कई भजन गायक आदि भाग लेंगे. जगह जगह पर लाउड स्पीकर लगाये गये है. वहीं कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से भी सहयोग की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है