छह फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के तहत 6 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
चंद्रमंडीह. पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के तहत 6 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि इसके तहत कांड संख्या 90/17 के नामजद अभियुक्त प्रकाश राम पिता बद्री राम, कांग्रेस राम पिता सरयू राम, किशोर राय पिता भुनेश्वर राय, सेवा राय पिता छोटू राय, अनीता देवी पिता प्रकाश राम एवं सुदामा देवी पति प्रकाश राम को भलसुम्भा गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है