6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो व कार की टक्कर में छह घायल

चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर कोराने मोड़ के समीप हादसा

चंद्रमंडीह. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर कोराने मोड़ के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं टोटो की टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी देते चंद्रमंडीह थाने के अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर मुजफ्फरपुर निवासी अवधेश कुमार, मिथिलेश कुमार, ओंकार कुमार, इंदु रानी, दीपशिखा पूजा करने बाबाधाम देवघर गए हुए थे. रविवार की शाम में वे सभी पूजा कर वापस मुज्जफरपुर लौट रहे थे. तभी कोराने मोड़ के समीप कार का टायर फट गया. टायर फटने से कार पूरी तरह असंतुलित हो गयी. इस बीच उधर से गुजर रहे लहसुन एवं प्याज लदा टोटो कार की चपेट में आ गया. इसके कारण कार पर सवार पांच लोग एवं टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टोटो चालक की पहचान बासुकीटांड़ निवासी गोपाल साह पिता धर्मराज साह के रूप में हुई है. दुर्घटना में जहां टोटो पलट गया. वहीं कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सभी को देवघर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें