सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल, रेफर
झाझा-बोढ़वा मुख्य मार्ग के लाहर्नियांटांड़ गांव के समीप हुई घटना
झाझा (जमुई). झाझा-बोढ़वा मुख्य मार्ग के लाहर्नियांटांड़ गांव के समीप एक टोटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण उस पर सवार एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने बेहतर उपचार करने के बाद सभी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान बोढ़वा पंचायत अंतर्गत रामडीह गांव निवासी अंबर अंसारी, रमजान अंसारी, अयान अंसारी, राबिया प्रवीण, माफिदा बीवी व रेहान के रूप में हुई है. घायलों ने बताया कि वे सभी एक ही परिवार के हैं. दिल्ली जाने के लिए किसी ट्रेन को पकड़ने के लिए टोटो रिजर्व कर झाझा रेलवे स्टेशन आ रहा था. तभी उक्त स्थल पर टोटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण हम लोग सभी घायल हो गये. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.