19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 में से छह पैक्स अध्यक्ष की छिन गयी कुर्सी, 10 ने बचायी अपनी सीट

प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद देर शाम मतगणना की गयी. मतगणना के बाद प्रखंड क्षेत्र के 16 में से 10 पैक्स अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, जबकि छह प्रखंड अध्यक्ष अपनी कुर्सी नहीं बचा पाये.

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद देर शाम मतगणना की गयी. मतगणना के बाद प्रखंड क्षेत्र के 16 में से 10 पैक्स अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, जबकि छह प्रखंड अध्यक्ष अपनी कुर्सी नहीं बचा पाये. इसके साथ ही एक पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन हुआ. प्रखंड क्षेत्र के अरुणाबांक, दाबिल, नीमनवादा, रायपुरा, बानपुर और मांगोबंदर पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी नहीं बचा पाये. इन सभी सीटों पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष को भारी उलटफेर का सामना करना पड़ा. अरुणमाबांक पैक्स से सौरभ आनंद ने जीत हासिल की. महज 26 साल की उम्र में ही सौरभ पैक्स अध्यक्ष बने हैं. उम्र के लिहाज से सौरभ इस बार हुए पैक्स चुनाव में सबसे कम उम्र के पैक्स अध्यक्ष बने हैं. केंडीह पैक्स से निरंजन सिंह चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे. वह लगातार तीसरी बार निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गये हैं. गौरतलब है कि रविवार को सुबह 7:00 से दोपहर बाद 3:00 बजे तक मतदान हुआ. इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय में मतों की गणना शुरू की गयी. मतगणना को लेकर चार टेबल बनाये गये थे. इस पर राउंड वार काउंटिंग की जा रही थी. गरही पैक्स से मो नौशाद अंसारी ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मो राशिद को पराजित किया. अरुणमाबांक पैक्स सीट ने सौरभ आनंद ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह को पराजित किया. गोली पैक्स से मो इसराइल अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. नीमनवादा पैक्स सीट से सुजीत कुमार उर्फ गुंजन सिंह ने बड़ा उलटफेर करते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष आनंदी यादव को हराया. रायपुरा पैक्स में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिला. यहां मुख्य मुकाबला निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रवीण सिंह, अनिल सिंह और गब्बर सिंह के बीच रहा. इसमें अनिल सिंह ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रवीण सिंह को पछाड़ कर पैक्स अध्यक्ष का सेहरा अपने नाम किया. गोपालपुर पैक्स सीट से पुरुषोत्तम सिंह लगातार चौथी बार चुनाव जीतने में सफल रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश सिंह को पराजित किया. खैरा पैक्स अध्यक्ष महेश मोदी भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सियाराम मंडल को पराजित किया. अमारी पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी अपनी सीट बचा ली. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश यादव को पराजित किया. दाबिल पैक्स में भी उलटफेर देखने को मिला. यहां अनीता देवी ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अर्जुन सिंह को पराजित किया. खडाईच पैक्स अध्यक्ष अधिक लाल मंडल अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. अधिक लाल मंडल ने निकटतम प्रतिद्वंदी अंशुमान भारती को पराजित किया. कागेश्वर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल सिंह जीतने में सफल रहे. इन्होंने पिंकू सिंह को पराजित किया. मांगोबंदर पैक्स से रावल सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे. चुआं पैक्स से अजय कुमार सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इन्होंने सरिता देवी को पराजित किया. बानपुर पैक्स से गाजी खान ने जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर शहंशाह खान रहे. हरखार पैक्स से घनश्याम रविदास चुनाव जीतने में सफल रहे. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय यादव को पराजित किया. बेला पैक्स से रविंद्र सिंह विजयी रहे, जबकि पिंकू सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया. गौरतलब है कि खैरा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स का चुनाव सर्वप्रथम 2009 में शुरू हुआ था. 2024 में पैक्स का चौथी बार चुनाव संपन्न हुआ. इस बार भी 16 पैक्स अध्यक्षों में अधिकांश अध्यक्ष तीन से चार बार चुनाव जीतकर पुनः अपनी कुर्सी पर पहुंचे हैं. यहां 18 पैक्स में चुनाव होना था, लेकिन केंडीह में निर्विरोध निर्वाचन हो जाने तथा झुंडो पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. हरनी, विशनपुर, भीमाईन एवं जीतझिंगोई पैक्स का समय पूरा नहीं होने के कारण वहां पर चुनाव नहीं कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें