23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह पैक्स अध्यक्षों ने बचायी अपनी सीट

जिले के सदर प्रखंड के आठ पैक्सों के लिए बीते मंगलवार को चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात मतगणना की गयी.

जमुई. जिले के सदर प्रखंड के आठ पैक्सों के लिए बीते मंगलवार को चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात मतगणना की गयी. मतगणना देर रात तक चली और अंतिम परिणाम लगभग 4 बजे घोषित हुए. चुनाव परिणाम के बाद मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ बनी रही, जो परिणाम जानने तक वहीं जमे रहे. इस बार के चुनाव में मझंवे पंचायत के तीन बार से पैक्स अध्यक्ष रहे मिथिलेश कुमार अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब हुए. मिथिलेश कुमार को 496 वोट मिले, जबकि पप्पू साह को 569 वोट प्राप्त हुए और पप्पु साह ने मिथिलेश कुमार को पराजित किया. थेगुआ पंचायत में भी बड़ा उलटफेर हुआ. यहां के पैक्स अध्यक्ष विमल कुमार यादव, जो लंबे समय से इस पद पर आसीन थे, तीसरे स्थान पर रहे. इस पैक्स से नीलम देवी अध्यक्ष पद पर आसीन हुई. नीलम देवी को को 506 वोट मिले, जबकि विमल कुमार को 404 वोट मिले, और बच्चनदेव कुमार को 414 वोट प्राप्त हुए. दौलतपुर पंचायत के अजय राज ने अपनी सीट पर कब्जा जमा लिया. उन्होंने 918 वोटों के साथ विजय हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी हरिओम कुशवाहा को 526 वोट मिले. इसी तरह, अन्य पंचायतों में भी अध्यक्षों ने अपनी सीटें बचाने में सफलता प्राप्त की. अड़सार पंचायत में अब्दुल हक ने 711 वोटों के साथ जीत दर्ज की. उनके बाद मो. जीमल अहमद को 197 और सत्यनारायण प्रसाद को 26 वोट मिले. अमरथ पंचायत में राजनंदनी कुमारी ने 809 वोटों के साथ जीत प्राप्त की, जबकि अनिल यादव को 274 वोट मिले. इंदपे पंचायत में विजय कुमार यादव ने 495 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी चमचम देवी को 179 वोट मिले. सनकुरहा पंचायत में गुड्डू सिंह ने 648 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि संतोष कुमार सिंह को 487 और विजय कुमार सिंह को 431 वोट मिले. गरसंडा पंचायत में जीवन पांडेय ने 593 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि अनंत कुमार पांडेय को 301 और योगेंद्र रजक को 26 वोट मिले. पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी जीत की उम्मीद में रातभर डटे रहे. ठंड के बावजूद, सभी ने अपनी जीत की खबर का इंतजार किया. प्रशासन ने चुनाव परिणाम की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की थी, जिससे कोई भी गड़बड़ी नहीं हो सकी. सु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें