दीपावली व छठ के दौरान चलेंगी छह जोड़ी विशेष ट्रेनें

आगामी दीपावली व छठ पर्व को लेकर ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में छह जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:28 PM

झाझा. आगामी दीपावली व छठ पर्व को लेकर ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में छह जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ एसचंद्र ने बताया कि 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल आगामी 02 नवंबर को आसनसोल से शाम 04:05 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 07:35 बजे नौतनवां पहुंचेगी. 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल नौतनवां से सुबह 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले तिथि रात्रि के 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. वही गाडी़ संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल आगामी 03 नवंबर को आसनसोल से अपराह्न 02:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले तिथि के रात्रि 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल आगामी 04 नवंबर को कटिहार से सुबह 04:15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन उसी दिन अपराह्न 02:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरहिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे. उन्होंने बताया कि 04608 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल आगामी 30 अक्टूबर और 04नवंबर को जम्मूतवी से रात्रि के 08:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन 01:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 04607 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल आगामी 02 नवंबर और 07 नवंबर को हावड़ा से रात्रि के12:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम के 03:20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल स्टेशन सहित के स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी. गाडी़ संख्या 03503 आसनसोल-पटना स्पेशल आगामी 03नवंबर को आसनसोल से दिन के 01:20 बजे खुलेगी. यह ट्रेन उसी दिन रात्रि के08:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03504 पटना-आसनसोल स्पेशल आगामी 04नवंबर को पटना से रात्रि के 12:05 बजे खुलेगी. यह ट्रेन जो उसी दिन सुबह 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी आवास होंगे. जबकी गाडी़ संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल आगामी 04 नवंबर को आसनसोल से दिन के01:20 बजे खुलेगी. यह ट्रेन उसी दिन रात्रि के 08:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल आगामी 05 नवंबर को पटना से रात्रि 12:05 बजे खुलेगी. यह ट्रेन उसी दिन सुबह 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी आवास होंगे. 03505 आसनसोल-पटना स्पेशल आगामी 05.नवंबर को आसनसोल से दिन के 01:50 बजे खुलेगी. यह ट्रेन जो उसी दिन रात्रि के 08:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल आगामी 06 नवंबर को पटना से रात्रि 12:05 बजे खुलेगी और उसी दिन सुबह 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी आवास होंगे. सीपीआरओ ने बताया कि उपरोक्त विशेष ट्रेनों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही सूचित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version