15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान घेराव को लेकर मंत्री से मिलकर समाजसेवी ने दिया ज्ञापन

अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के आढा गांव के कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर समाजसेवियों ने बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से उनके आवास पटना में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपी

अलीगंज. अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के आढा गांव के कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर समाजसेवियों ने बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से उनके आवास पटना में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपी, वहीं आढा गांव के समाजसेवी अब्दुलगनी,मो आदिल, मो हाफिज अंजार, हाजी इकबाल, हाफिज तनवीर इकराम, कौसर सुल्तान, इसरार करीम, मुख्तार,मोनू सहित अन्य लोगो ने मंत्री से मिलकर अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया. वहीं समाजसेवियों ने कहा कि आढा एक घनी आबादी वाला गांव है, आढा गांव में दरगाह के समीप पुरानी कब्रिस्तान है जो जमीन बहुत बड़ी रकबा है. पुरानी घेराबंदी चहारदीवारी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. पूरे आढा गांव के शव को इसी कब्रिस्तान में दफनाया जाता है. लेकिन सबसे दुखद बात यह है की घेरा बंदी नही रहने से कब्रिस्तान में तरह-तरह के जानवरों का प्रवेश होने से कब्रिस्तान में गंदगी है जिससे लोगों में आक्रोश भी होता है. समाजसेवी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से निवेदन करते हुए दरगाह के निकट पुरानी कब्रिस्तान की चहारदीवारी कर पीसीसी ढलाई करने की आग्रह किया. मंत्री ने लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द ही अग्रेतर करवाई कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें