नशे से दूर रहने व शिक्षा की ओर अग्रसर रहें आदिवासी समाज के युवा

प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में रविवार को आदिवासी सामाजिक व सांस्कृतिक विकास समिति लक्ष्मीपुर-बरहट की ओर से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:05 PM
an image

लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में रविवार को आदिवासी सामाजिक व सांस्कृतिक विकास समिति लक्ष्मीपुर-बरहट की ओर से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ नीरज साह, समाजसेवी संजीव कुमार के साथ-साथ अन्य प्रबुद्ध जनों ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी समाज की युवती द्वारा स्वागत गीत व नृत्य से किया गया. डॉ नीरज साह ने कहा कि आदिवासी समाज आज भी अपनी संस्कृति को बचाये हुए हैं. आवश्यकता है कि आदिवासी समाज के युवा-युवती शिक्षित हों. आप शिक्षित होकर ही अपने समाज का चतुर्दिक विकास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से मुझे काफी हर्ष की अनुभूति हुई है. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज युवा वर्ग को हर संभव सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम को युवा समाजसेवी संजीव कुमार, स्टीफेन सोरेन, राजेश मरांडी, कृष्णा हेंब्रम सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया और लोगों को नशा से मुक्त रहने, शिक्षा की ओर अग्रसर होने को लेकर प्रेरित किया. मौके पर रामजी मुर्मू, बीरबल टुडू, नारायण हेंब्रम, अरुण मुर्मू, विजय मरांडी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता अरुण हंसदा ने किया जबकि संचालन सुमन मरांडी ने किया. समारोह को सफल बनाने में सुरेश हेंब्रम, विष्णुदेव हांसदा, रंजीत हांसदा, बिरेंद्र मुर्मू, रंजीत हांसदा, रमेश मरांडी तथा रामदास मरांडी ने सराहनीय सहयोग दिया. इस दौरान काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version