Jamui news : महाविद्यालय भवन बनाने को लेकर जांच की गयी मिट्टी
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत लगभग 15 करोड़ रुपये हुआ है पास
झाझा. झाझा-सोनो मुख्य सीमा के गोबरोह के पास देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के नाम से खाली पड़े 14 एकड़ जमीन पर महाविद्यालय भवन बनने की आस जगी है. इसे लेकर अभियंता का एक दल शनिवार को उक्त खाली पड़े जमीन का मिट्टी की जांच किया. इसे लेकर कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्शी ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत देव सुंदरी महाविद्यालय के लिए प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत लगभग 15 करोड़ रुपये पास हुआ है. जिसकी पहली किस्त लगभग पांच करोड रुपये जारी हो गया है. इसके लिए गोबरोह के पास खाली पड़े जमीन पर भवन के साथ बाउंड्री बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसे लेकर अभियंताओं का एक दल मिट्टी की जांच किया, ताकि पता चले कि किस तरह का कार्य वहां हो सकेगा. प्राचार्य ने बताया कि उक्त जगह पर महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर हमने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा राज्य सरकार व राजभवन को भी पत्र लिखा था. इसके लिए हमने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी लिखा था. उसी के आलोक में यह राशि आवंटन हुई है. उन्होंने बताया कि 15 करोड़ की राशि तीन किस्त में दी जाएगी, जिसमें पहली किस्त जारी हो गया है. जिसमें नौ कक्ष व अन्य कमरे का निर्माण किया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि गोबरोह के पास खाली पड़े जमीन पर महाविद्यालय बन जाने से न सिर्फ महाविद्यालय अपना स्वरूप में आएगा बल्कि छात्र-छात्राओं को पढ़ने के अलावा अन्य गतिविधियों में भी सुविधा होगी. मौके पर प्रो राकेश पासवान, प्रो संजीव कुमार, संजय कुमार चौधरी, पवन सिंह, वाल्मीकि दास, नरेंद्र सिंह समेत कई कॉलेज कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है