9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज कंस्ट्रक्शन साइट की तीन करोड़ की छड़ रास्ते में बेची

पुलिस ने मामले में छह लोगों को किया गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर मुंगेर और नवादा के लोग शामिल

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज के कंस्ट्रक्शन साइट से हेराफेरी कर करीब 3 करोड़ रुपये के छड़ की चोरी कर ली गयी है. कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले लोगों ने धर्मकांटा से सेटिंग कर वहां चीटिंग डिवाइस लगाकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोग लोगों में मुजफ्फरपुर, नवादा, मुंगेर और जमुई जिले के लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इन लोगों ने कंस्ट्रक्शन के लिए लाये जाने वाले छड़ के वजन में छेड़छाड़ कर चोरी की है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के धर्मकांटा के कर्मचारियों की मिली भगत से एक चीटिंग डिवाइस लगा दिया गया था. दुर्गापुर से ट्रक से कंस्ट्रक्शन के लिए स्टील सरिया लाया जाता है. लेकिन इन लोगों के द्वारा रास्ते में बटिया में ही सरिया अनलोड किया जाता था. हर कंसाइनमेंट में ट्रक से एक बंडल (4.5 टन) छड़ निकाल लिया जाता था. फिर कम वजन वाले ट्रक को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज लाकर धर्मकांटा में वजन किया जाता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्मकांटा के कर्मचारियों की मिली भगत से धर्मकांटा में एक स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाया गया था, जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता था. जिस वक्त ट्रक को वजन करने के लिए उसे धर्मकांटा पर चढ़ाया जाता था, रिमोट के जरिए उसमें झूठा वजन दिखाया जाता था. इसके बाद ट्रक को अनलोड करने के लिए भेज दिया जाता था. हर कंसाइनमेंट में करीब 2 लाख 70 हजार रुपए की कीमत का छड़ निकाला जाता था और अब तक 100 से भी अधिक कंसाइनमेंट में 3 करोड़ के मूल्य के छड़ की चोरी की गयी है. धर्म कांटा में काम करने वाला कर्मचारी जब छुट्टी पर चला गया तब उसकी जगह पर कोई नया कर्मचारी काम कर रहा था, और जब वह रिमोट से झूठा वजन दिखाने की कोशिश कर रहा था तभी रिमोट की लाइट दिख गयी और उसने रिमोट जमीन पर फेंक दिया. इसके बाद सारा मामला सामने आ गया. इस मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस के द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में तीनों ट्रक चालक मुंगेर जिला के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के मंजोरा गांव निवासी नीरज यादव, मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कटियारी गांव निवासी पप्पू कुमार, नवादा जिला के अकबरनगर थाना के कन्नौज निवासी पप्पू कुमार है. जबकि मुंगेर जिला के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के बीची चाचर गांव निवासी अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाने वाले मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी प्रमोद ठाकुर तथा छड़ खरीदने वाले जमुई जिला के बटिया थाना क्षेत्र के मोहगाय निवासी बबलू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 3000 क्विंटल सरिया, धर्म कांटा में लगा चिप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पांच मोबाइल, तीन आधार कार्ड और चार ड्राइविंग लाइसेंस को भी जब्त किया है. गौरतलब है कि बेला गांव में करीब 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें बड़ी हेरा फेरी सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें