सिपाही की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
जिले के गिद्धौर थाना में पदस्थापित एक सिपाही की गुरुवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सहयोगी जवानों ने आनन- फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ अभिषेक गौरव ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया.
जमुई. जिले के गिद्धौर थाना में पदस्थापित एक सिपाही की गुरुवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सहयोगी जवानों ने आनन- फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ अभिषेक गौरव ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया. मृतक सिपाही गया जिले के चिडिंयाटांड़ रामपुर निवासी स्व राजेश कुमार यादव के 33 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार था. सहयोगी जवानों ने बताया कि प्रकाश कुमार की तबीयत ठीक थी. शाम में बाथरूम गये और अचानक गिरकर बेहोश हो गये. जब बहुत देर तक वह नहीं आया तो हमलोगों ने बाथरूम जाकर देखा. वहां प्रकाश कुमार बेहोश होकर फर्श पर गिरा था. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकीय जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अचानक ठंड लगने से मौत हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है. परिवार वालों को इसकी सूचना दी गयी है. सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने बताया कि बाथरूम में गिरने से एक सिपाही की मौत हो गयी है. डॉक्टर ठंड से मृत्यु होने की संभावना जता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है