जमुई.
जिला मुख्यालय के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े गये सॉल्वर गैंग के सदस्यों को जेल भेज दिया गया है. मुख्यालय डीएसपी आफताब आलम ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता किया जा रहा है कि उनका संबंध कहां से है या इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं. मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई कर रही है. वहीं गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बीते बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक अभ्यर्थी को पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के सदस्यों के पास से ब्लूटूथ, वॉकी-टॉकी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान भी बरामद किया गया था.बिजली चोरी मामले में छह लोगों पर मामला दर्ज
बरहट.
बिजली विभाग विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. गुरुवार को गादी कटौना गांव में छापेमारी कर छह लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. जानकारी देते कनीय अभियंता दिग्विजय कुमार ने बताया कि गादी कटौना निवासी जागो मांझी, सरिता देवी पति पवन मांझी, दिवाकर मांझी, कविया देवी पति महेंद्र मांझी, लालती देवी पति गजाधन पांडेय, अनिता देवी पति सदानंद पांडेय को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.मारपीट व शराब मामले के पांच आरोपितों ने किया सरेंडर
जमुई.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मारपीट और शराब मामले के फरार आरोपितों ने व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. आत्मसमर्पण करने वालों में सदर थाना क्षेत्र के नीम नवादा गांव निवासी किशोरी महतो, अबो महतो, सुरो महतो, बिछवा महतो तथा मुरारी कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि मुरारी कुमार पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. जबकि अन्य लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें सभी फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण गुरुवार को जमुई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है