किसी ने पिकनिक मनाया, तो किसी ने पूजा-अर्चना से की दिन की शुरुआत
ठंड के बावजूद नये वर्ष का लोगों ने किया उत्साह के साथ स्वागत, मनाया जश्न
सोनो. कड़ाके की ठंड के बावजूद बुधवार को नूतन वर्ष का लोगों ने स्वागत करते हुए जमकर जश्न मनाया. मंगलवार की रात जैसे ही 12 बजे पटाखों की आवाज गूंजने लगी. बुधवार सुबह पहली जनवरी को किसी ने पिकनिक मनाया तो किसी ने धार्मिक स्थल पर जाकर पूजा अर्चना की. वहीं कुछ लोग घर में ही रहकर जश्न मनाया. हालांकि ठंड के कारण पिकनिक स्पॉट पर भीड़ में कमी दिखी. सोनो से महज ढाई तीन किलोमीटर दूर पंचपहाड़ी की खूबसूरत वादियों में पिकनिक मनाने वालों की सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. लोगों ने पंचपहाड़ी में पिकनिक मनाने के उपरांत पहाड़ के ऊपर बने विभिन्न मंदिरों व सैकड़ों वर्ष पूर्व के ऋषियों के तपस्या स्थल की गुफा सहित कई चीजों को देखा. पिकनिक स्पॉट पर कई लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ आकर पिकनिक मनाया तो कई लोग दोस्तों के साथ आकर आनंद उठाते देखे गये. पंचपहाड़ी के अलावे प्रखंड कार्यालय परिसर से उत्तर पूर्व की दिशा में स्थित बेरहवा झरना के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर भी स्थानीय लोग पहुंचे और नये वर्ष का यहां जश्न मनाया. बटिया के कटहरा टांड स्थित बरनार जलाशय निर्माण स्थल पर भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचे, जबकि बरनार नदी के उस पार ब्रह्म देवी मंदिर के समीप व अन्य कई प्राकृतिक जगहों पर भी लोग आये और नववर्ष के आगमन का आनंद लिया. स्थानीय पिकनिक स्पॉट के अलावे दूरदराज के भीम बांध व गिरिडीह के वाटरफॉल जैसे कई नामी पिकनिक स्पॉट पर भी प्रखंड से लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. तारापीठ, देवघर व रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी यहां से लोग रवाना हुए. हालांकि ऐसे लोगों की संख्या कम रही.
जमकर हुई नॉनवेज आइटम की खरीदारी
एक जनवरी को बेहतर भोजन बनाने व खाने की चल पड़ी परंपरा के बीच बुधवार को नॉनवेज आइटम की जमकर खरीदारी हुई. मटन, चिकन, अंडा व मछली के दुकानों पर बुधवार की सुबह खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने दोपहर तक नॉन वेज आइटम की खरीदारी की.वहीं शाकाहारी लोग पनीर व सब्जियों की खरीदारी में व्यस्त रहे. पहली जनवरी पर लोगों ने मिठाइयों की भी खरीदारी की, लेकिन नॉनवेज चीजों की सर्वाधिक खरीदारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है