सोनो के खलासी की खगड़िया में ट्रक दुर्घटना में मौत, घर में मातम
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बोगैया गांव निवासी श्यामदेव यादव के पुत्र ट्रक खलासी सकलदेव यादव की मौत खगड़िया में ट्रक दुर्घटना में हो गयी.
प्रतिनिधि, सोनो. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बोगैया गांव निवासी श्यामदेव यादव के पुत्र ट्रक खलासी सकलदेव यादव की मौत खगड़िया में ट्रक दुर्घटना में हो गयी. शनिवार को खगड़िया में बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में ट्रक के खलासी सकलदेव यादव की मौत दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे दबकर हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रक चालक व दोनों बाइक सवार घायल हुआ है. घटना एनएच 107 जीरोमाइल बालू खदहा के निकट की बताई जा रही है. सकलदेव की मौत की सूचना बोगैया स्थित उसके घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर होकर गड्ढे में पलट गयी. जिसमें मौके पर ही खलासी सकलदेव की मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. साथ ही गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक झाझा थाना के छापा गांव निवासी श्रवण राम के पुत्र अजीत राम सहित घायल दोनों बाइक सवार को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया. समाचार प्रेषण तक सकलदेव का शव बोगइया नहीं पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है