झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित श्रीकृष्ण गौशाला प्रबंध समिति का चुनाव सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी की उपस्थिति में हुआ. इसमें सर्वसम्मति से दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू बरनबाल सचिव, उपाध्यक्ष सुरेश यादव व सूरज बरनबाल, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल को चुना गया. एसडीओ ने बताया कि गौशाला अधिनियम 1954 के तहत कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. गौशाला में अलग-अलग पद के लिए कुल 172 लोगों को चुनाव में मतदान के लिए गौशाला द्वारा अनुमोदित किया गया था. इसमें प्रक्रिया के तहत पहले 10 लोगों को चुना गया और उसमें से अलग-अलग पद के लिए लोगों को चुना गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी गौशाला को संचालन करने के लिए कुल 12 सदस्य होते हैं. इसमें एसडीओ पदेन अध्यक्ष होते हैं और पशुपालन विभाग से एक होते हैं. बाकी 10 सदस्यों को स्थानीय तौर पर चुना जाता है. उसी के तहत सोमवार को चुनाव करवाया गया. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुभाष कुमार बरनवाल, श्रवण कुमार, अनिल कुमार बरनवाल, अजय कुमार छापड़िया, सुनील कुमार, संजीव कुमार बंका को रखा गया है. उन्होंने कहा कि बरसों से चुनाव प्रक्रिया नहीं होने के कारण गौशाला अस्तित्व में नहीं था. चुनाव संपन्न होते ही अब गौशाला अस्तित्व में आ गया है. अब यहां सभी गौमाता को सभी तरह की सुविधा मिलेगी, बल्कि गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास भी किया जाएगा. चुनाव संपन्न करने क अंचलाधिकारी निशा सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह,इंद्रदेव केशरी के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है