दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने चलाया जागरूकता अभियान
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा को लेकर बैंक परिवार द्वारा धमना बाजार में नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता अभियान चलाया.
झाझा. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा को लेकर बैंक परिवार द्वारा धमना बाजार में नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता सलाहकार जमुई अमरनाथ सिंह की अगुवाई में की गयी. जिसमें दर्जनों कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंक के कामकाज, वित्तीय सुविधा, बैंक में ससमय किसी भी कार्य को पूरा करने, खाता में नॉमिनी का महत्व समेत कई तरह की जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिया. वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री सिंह ने कहा कि बैंक हमेशा ग्राहकों को संतुष्ट करने का लगातार प्रयास करते रही है. आगे भी करेगी. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कई तरह की सुविधा ग्राहकों को दे रही है. इसे लेकर हमलोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं .उन्होंने कहा कि किसी भी खाता में नॉमिनी का होना अत्यधिक आवश्यक है. जिसमें खाता धारकों को पता नहीं चलता है. ऐसे में उनका नाम का होना आवश्यक है. जिसकी भी विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर सौरभ प्रसाद, नीतीश कुमार, निवास कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है