सिकंदरा.
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लछुआड़ शाखा द्वारा सोमवार को विशेष ऋण वसूली अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के जगदीशपुर व जानसीडीह गांव में अभियान चलाकर इस दिशा में कार्रवाई की गयी. ऋण वसूली अभियान के दौरान बैंक से ली गयी ऋण की राशि चुकता नहीं करने वालों के विरुद्ध धारा 07 के तहत नोटिस के साथ ही ऋण धारकों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट व कुर्की जब्ती की चेतावनी दी गयी. इस दौरान दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लछुआड़ शाखा प्रबंधक सोहैल अख्तर, सहायक शाखा प्रबंधक मनीष कुमार तिवारी व सर्टिफिकेट अधिकारी सौरभ कुमार सिंह सहित लछुआड़ पुलिस के द्वारा प्रखंड के जगदीशपुर एवं जानसीडीह गांव में ऋण धारकों के घर घर जाकर ऋण राशि को चुकता करने की अंतिम चेतावनी दी गयी. इस क्रम में सर्टिफिकेट अधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने ऋण धारकों से अपील की कि अपने ऋण खाता में पैसा जमा कर अपने ऋण खाता को एनपीए से बाहर कर लें. अन्यथा बैंक कानूनी कार्रवाई को बाध्य होगी. संबंधित ऋण राशि से जुड़े मामलों का निष्पादन आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वरीय अधिकारियों के देखरेख में किया जायेगा. आप सभी ऋण धारक अपने ऋण से जुड़े मामलों का लोक अदालत में निबटारा करवा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है