वायरल ऑडियो क्लिप मामले में जमुई एसपी ने लछुआड़ थानाध्यक्ष को किया निलंबित

शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ने के आरोप में डायल 112 के पीटीसी अधिकारी भी निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:10 PM

सिकंदरा. शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ने के एवज में लछुआड़ थाने के चालक के पैसा मांगे जाने से संबंधित ऑडियो क्लिप वायरल है. मामले में एसपी डॉ शौर्य सुमन ने कड़ी कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार व डायल 112 के पीटीसी अधिकारी राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. विदित हो कि लछुआड़ थाने के प्राइवेट चालक पंकज चौधरी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह किसी व्यक्ति से एफआइआर रोकने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. वहीं पैसा नहीं पहुंचाये जाने की स्थिति में एफआइआर दर्ज करने की भी धमकी दी जा रही थी. जानकारी के मुताबिक मामला शराब से जुड़ा था. 10 दिन पूर्व गश्ती के दौरान डायल 112 के पीटीसी अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा था, लेकिन उससे तीन हजार रुपया लेने व दो हजार रुपया बाद में पहुंचा दिये जाने की सौदेबाजी कर छोड़ दिया गया. उक्त मामले में ही चालक पंकज चौधरी बकाया पैसे का तकादा फोन से कर रहा था. इसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में प्रभात खबर ने शुक्रवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.

विदित हो कि एसपी ने लछुआड़ थानाध्यक्ष को थाने में प्राइवेट चालक नहीं रखने का सख्त निर्देश दिया था. वहीं लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने एसपी के आदेश की अवहेलना कर प्राइवेट चालक पंकज चौधरी के द्वारा डायल 112 व थाना का वाहन चलवाया जा रहा था. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद मामले का खुलासा होते ही एसपी डॉ शौर्य सुमन ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार की शाम लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया. वहीं एसपी ने सख्त रूप अपनाते हुए लछुआड़ थाना के डायल 112 पीटीसी अधिकारी राजेश कुमार सिंह को भी निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. निलंबन की कार्रवाई के उपरांत एसपी ने सिकंदरा थाना के अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक को लछुआड़ थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके पूर्व भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लछुआड़ थाने में आपराधिक चरित्र के एक व्यक्ति को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा वीआइपी ट्रीटमेंट दिये जाने का मामला सुर्खियों में आया था.

पंकज चौधरी को शराब के धंधेबाजों से मिलीभगत के आरोप में पूर्व में भी हटाया जा चुका है थाना से

लछुआड़ थाने की स्थापना होने के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने पंकज चौधरी को थाने में प्राइवेट चालक के रूप में रखा था. इस दौरान उसके ऊपर शराब के धंधेबाजों से मिलीभगत व जमकर अवैध वसूली करने का आरोप लगा था. अवैध वसूली की शिकायतों के बाद जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर उसे थाना से हटा दिया गया था. लेकिन राकेश कुमार ने लछुआड़ थाने की कमान संभालते ही फिर से पंकज चौधरी की चालक के रूप में लछुआड़ थाने में वापसी हो गयी. पंकज चौधरी पर शराब के धंधेबाजों से अवैध वसूली व उसको संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है. वहीं उसका पूरा परिवार भी शराब के धंधे में लिप्त है. पंकज चौधरी के भाई तुलसी चौधरी को लछुआड़ पुलिस ने जन्मस्थान के रास्ते शराब लाने के दौरान शराब भरे बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया था. उस मामले में लछुआड़ थाने से बोलेरो की नीलामी भी हो चुकी है. वहीं 13 जुलाई को पंकज चौधरी की लछुआड़ निवासी बहन जयंती देवी व भांजा सूरज कुमार को बाइक से लछुआड़ से लखीसराय जाने के दौरान रामगढ़ चौक के समीप से पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. इसके पूर्व भी शराब की सूचना पर वाहन जांच अभियान चला रहे लछुआड़ पुलिस के वाहन में स्कॉर्पियो से टक्कर मार कर भागने के आरोप में पंकज चौधरी के भांजा सूरज कुमार पर लछुआड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

अमरेंद्र कुमार को खैरा थाने की कमान, मिंटू कुमार सिंह बने सिकंदरा के नये थानाध्यक्ष

एसपी डॉ शौर्य सुमन ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए सिकंदरा थानाध्यक्ष का प्रभार संभाल रहे अमरेंद्र कुमार को खैरा थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं जमुई टाउन थाना में पदस्थापित मिंटू कुमार सिंह को सिकंदरा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version