लालकुआं व हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

यात्रियों को होगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:21 PM

झाझा. रेल यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से लालकुआं और हावड़ा के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक गुरुवार को तथा हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. हाजीपुर जोन के सूचना पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल आगामी 01अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से दिन के 01.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि के 09.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल आगामी 02 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से रात्रि के 11.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किउल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 02.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को दिन के 01.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम व द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01-01, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 व साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version