22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व के दौरान आसनसोल से नौवतनवां व कटिहार के बीच चलेगी स्पेशन ट्रेन

रेलवे ने छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने, भीड़ से निबटने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल से नौवतनवां व कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

झाझा. रेलवे ने छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने, भीड़ से निबटने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल से नौवतनवां व कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सीपीआरओ एस चंद्र ने बताया कि गाडी़ संख्या 03507 आसनसोल- नौवतनवां स्पेशल ट्रेन आगामी 02 नवंबर को शाम 04:05 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:35 बजे नौवतनवां पहुंचेगी. वही गाडी़ संख्या 03508 नौवतनवां-आसनसोल स्पेशल ट्रेन आगामी 03 नवंबर को सुबह 08:40 बजे नौवतनवां से रवाना होगी. अगले रात्रि 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. सीपीआरओ ने बताया कि गाडी़ संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल ट्रेन आगामी 03 नवंबर को अपराह्न 02:30 बजे आसनसोल से खुलेगी. अगले दिन रात्रि के 1:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वही गाड़ी संख्या 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल ट्रेन आगामी 04 नवंबर को सुबह 04:15 बजे कटिहार से खुलेगी. यह ट्रेन उसी दिन अपराह्न 02:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. उक्त ट्रेन अपने मार्ग में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बड़हिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग की तिथि शीघ्र ही सूचित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें