Lal Kua Special Train: लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 और 29 अगस्त को चलेगी, यात्रा के दौरान रुकेगी 5 स्टेशनों पर

रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने लाल कुआं और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:57 PM

Lal Kua Special Train: रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने लाल कुआं और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 05060 लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल आगामी एक अगस्त 2024 और 29 अगस्त 2024 के बीच प्रत्येक गुरुवार को दिन के 01:35 बजे लाल कुआं से रवाना होगी और अगले दिन रात्रि के 09:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Lal Kua Special Train: पांच स्टेशन पर रुकेगी

05059 हावड़ा-लाल कुआं स्पेशल हावड़ा से आगामी 02 अगस्त 2024 और 30 अगस्त 2024 के बीच हर शुक्रवार को रात्रि 11:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 01:55 बजे लाल कुआं पहुंचेगी. उक्त स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में 5 ट्रिप लगाते हुए दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. उक्त स्पेशल ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

Next Article

Exit mobile version