हावड़ा से रक्सौल व सियालदह से गोरखपुर के बीच चलेगी अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेन
छठ पर्व के दौरान यात्रीयो के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है
झाझा. छठ पर्व के दौरान यात्रीयो के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये विशेष ट्रेनें हावड़ा और रक्सौल तथा सियालदह और गोरखपुर के बीच चलेंगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि गाडी संख्या 03053 हावड़ा-रक्सौल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आगामी 5 नवंबर को रात्रि के11:45 बजे हावड़ा से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम को 03:45 बजे रक्सौल पहुंचेगी. जबकि गाडी संख्या 03054 रक्सौल-हावड़ा अनारक्षित स्पेशल आगामी 6 नवंबर को शाम 04:55 बजे रक्सौल से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी. उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 03133 सियालदह-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल आगामी 5 नवंबर को रात्रि के 11:55 बजे सियालदह से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन रात्रि के 08:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. जबकि गाडी संख्या 03134 गोरखपुर-सियालदह अनारक्षित स्पेशल गोरखपुर से आगामी 6 नवंबर को रात्रि के 09:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम के07:00 बजे सियालदह पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में नैहाटी, बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है