24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन में सामान्य, द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे.

झाझा. रेलवे बोर्ड ने महाकुंभ में चल रहे भीड़ को देखते हुए आगरा कैंट व कोलकाता के बीच एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुये आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि गाडी़ संख्या 01903 आगरा कैंट-कोलकाता कुंभ मेला स्पेशल आगामी 17, 20 व 24 फरवरी को रात्रि के08:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन रात्रि के 10:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहि गाडी़ संख्या 01904 कोलकाता-आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल आगामी 19, 22 व 26 फरवरी को सुबह 05:00 बजे कोलकाता से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 08:00 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. उक्त ट्रेन फतेहाबाद, बाह, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्यायजंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशन पर अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य, द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे. कोलकाता-आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली(पीआरएस) और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें