Jamui News : गोरखपुर से कोलकाता व गोमती नगर से हावड़ा तक एकतरफा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलेगी
रेलवे ने की पहल
झाझा.
ग्रीष्म ऋतु के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और यात्रा की महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने के लिए दो (02) एकतरफा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. ग्रीष्म ऋतु के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट हासिल करने में चुनौतियां आती हैं. रेलवे ने गोरखपुर से कोलकाता और गोमती नगर से हावड़ा तक दो (02) एकतरफा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि 05184 गोरखपुर-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन गोरखपुर से आगामी 22 जून शनिवार को 11:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन रविवार सुबह 4:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी. उन्होंने बताया कि 05186 गोमती नगर-हावड़ा समर स्पेशल आगामी 22 जून (शनिवार) को गोमती नगर से शाम 05:30 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन (रविवार) को शाम 03:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, झाझा, जसीडीह, चित्तरंजन, आसनसोल तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी. दोनों विशेष रेलगाड़ियों में स्लीपर श्रेणी की व्यवस्था होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है