आसनसोल व पटना के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन सेवा
आगामी छठ पर्व में रेलवे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने आसनसोल-पटना-आसनसोल मार्ग पर एक स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
झाझा. आगामी छठ पर्व में रेलवे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने आसनसोल-पटना-आसनसोल मार्ग पर एक स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि ट्रेन संख्या 03549 आसनसोल-पटना अनारक्षित स्पेशल आगामी 4 नवंबर को शाम 06:30 बजे आसनसोल से रवाना होगी. अगले दिन 01:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03550 पटना-आसनसोल अनारक्षित स्पेशल आगामी 5 नवंबर को पटना से सुबह 03:15 बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन 10:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में केवल सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है