13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में लाएं तेज गति- डीएम

डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान अधिप्राप्ति 2024-25 एवं बिहार राज्य फसल सहायता योजना की समीक्षा की गयी.

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान अधिप्राप्ति 2024-25 एवं बिहार राज्य फसल सहायता योजना की समीक्षा की गयी. जानकारी देते हुए सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि डीएम के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति 2024–25 की समीक्षा प्रखंडवार की गई जिसमें पाया गया कि कुल 89 किसानों से 746.6 एमटी धान की खरीद हुई है. जिस पर निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति में तीव्र गति लाना सुनिश्चित किया जाय. डीएम द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, जमुई से धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों के निबंधन के बारे में पूछा गया और निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से इसका प्रचार–प्रसार कराते हुए अधिक-से-अधिक किसानों का निबंधन कराया जाये. साथ ही से प्रखंड वार किसानों के धान के समर्थन मूल्य के भुगतान की समीक्षा की गई और निर्देश गया कि सभी किसानों का ससमय भुगतान करवाना सुनिश्चित किया जाये. जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ से समन्वय स्थापित कर बिहार राज्य फसल सहायता के सत्यापन हेतु कृषि समन्वयक को सत्यापन कार्य करने हेतु प्रेरित कर ससमय सत्यापन कार्य पूर्ण कराने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जमुई, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी सहकारिता प्रखंड प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.

डीएम ने राजस्व संबंधी कार्यों की की समीक्षा

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय कक्ष में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई. जानकारी देते हुए सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक के दौरान डीएम के द्वारा दाखिल-खारिज, परिमार्जन, लगान वसूली, आधार सीडिंग, ई-मापी, अभियान बसेरा की प्रगति की समीक्षा की गई और लंबित कार्यों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बरनार जलाशय परियोजना हेतु शेष बचे भूमि को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान अपर समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें