तेज रफ्तार ऑटो पलटा, दो लोगों की हुई मौत

खैरा- सोनो मुख्य मार्ग स्थित नरियाना पुल के समीप तेज रफ्तार ओटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ओटो पर सवार दो महिला समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान दो घायल सवारियों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 10:14 PM

जमुई. खैरा- सोनो मुख्य मार्ग स्थित नरियाना पुल के समीप तेज रफ्तार ओटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ओटो पर सवार दो महिला समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान दो घायल सवारियों की मौत हो गयी. मृतकों में सोनो थाना क्षेत्र के पिपराबांक गांव निवासी छत्रधारी सिंह के पुत्र मनोज सिंह व अरविंद सिंह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में पहचान की गयी है. जबकि घायल नमिता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल में रखा है. दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार होकर आधा दर्जन से अधिक लोग एक निजी बैंक से लोन लेने जमुई आ रहे थे. ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी जैसे ही ऑटो नरियाना पुल के समीप पहुंचा तभी एक कुत्ता ऑटो के सामने आ गया और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version