जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित काकन मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में कार पर सवार चार लोग घायल हो गये. घायल की पहचान झारखंड राज्य के देवघर जिला निवासी शंभू प्रसाद सिंह उनकी पत्नी सुधा सिंह, अनूप कुमार व अरुण कुमार सिन्हा के रूप में हुई है. घायल शंभू प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि हमलोग बीते 7 फरवरी को कार से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गये थे. मंगलवार को घर लौटने के दौरान काकन मोड़ के समीप चालक को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. इस दुर्घटना में हम लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस के सहयोग से घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है