लंबित कांडों का शीघ्र करें निष्पादन- एसपी
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने रविवार को सिकंदरा थाना पहुंच कर लंबित कांडों का रिव्यू किया.
सिकंदरा. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने रविवार को सिकंदरा थाना पहुंच कर लंबित कांडों का रिव्यू किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस निरीक्षक मो. नईम व सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह समेत थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कांडों के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित कांडों का रिव्यू करते हुए उसके अतिशीघ्र निष्पादन का निर्देश अनुसंधान पदाधिकारी को दिया. साथ ही सभी पदाधिकारियों को अनुसंधान में तेजी लाते हुए फरार वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान चलाने, शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व नियमित तौर पर वाहन जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों के धर पकड़ को लेकर सतर्क व सजग रहने के साथ अवांछित लोगों पर नजर रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान एसपी ने लोगों ने साइबर अपराध को लेकर सजग व जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों के झांसे में न आयें. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी के नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. अगर कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत टॉल फ्री नंबर 1930 पर फोन करने व साइबर थाना को सूचना देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जमुई पुलिस द्वारा व्हाट्स एप नंबर 9942011127 जारी किया गया. कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. मौके पर अवर निरीक्षक रीमा कुमारी, प्रत्यूष कुमार, संतोष कुमार, रामगति मांझी, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है