ऊंची कूद में निकिता व शिवम कुमार रहे प्रथम स्थान पर

जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मंगलवार से खेल प्राधिकरण बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:48 PM

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मंगलवार से खेल प्राधिकरण बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने मंगलवार को एथलेटिक्स टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में अपना हिस्सा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत जरूरी है और खेलकूद में भी एक बेहतर कॅरियर बनाने की संभावना होती है. शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक भानु प्रकाश ने भी सभी बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी. प्रतियोगिता के पहले दिन ऊंची कूद के अंडर-14 बालिका वर्ग में निकिता कुमारी ने प्रथम, खुशी कुमारी ने द्वितीय तथा मीरा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 बालक वर्ग में शिवम कुमार ने प्रथम, आर्यन राज हेंब्रम ने द्वितीय तथा पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में राधा कुमारी ने प्रथम, प्रीति कुमारी ने द्वितीय तथा श्रेया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में निशु पांडे ने प्रथम, सुंदरम कुमार ने द्वितीय तथा प्रेम हसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर निर्णायक के रूप में शिव पूजन शर्मा ने अपना सराहनीय योगदान दिया. इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राजेश कुमार, श्याम कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रसन्न राय, उत्पल कांत, चंद्रशेखर पंडित, गोकर्ण कुमार, मनोज कुमार भारती, अरुण कुमार, मो. खालिद अंसारी ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version