Loading election data...

38.5 लाख की लागत से बनेगा महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर खेल मैदान

पूर्व विधायक ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:56 PM

गिद्धौर. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारकर सामाजिक विकास की इबारत लिखने की हर मुमकिन कवायद हो रही है. इसी कड़ी में गिद्धौर के महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर खेल मैदान परिसर में 38.5 लाख की लागत से मनरेगा प्रायोजित योजना का शिलान्यास पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा योजना शिलापट्ट का अनावरण कर कहा. उन्होंने कहा कि सरकार जमीनी स्तर पर विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर गांव कस्बों को विकास से जोड़ रही है. सरकार के विकास से जुड़ी सौंदर्यीकरण की यह योजना यहां के क्षेत्र वासियों के लिए एक सौगात है. वहीं मनरेगा पदाधिकारी बिपिन कुमार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से विद्यालय खेल मैदान परिसर की चहारदीवारी के किनारे आर ब्लॉक एवं सिटिंग सेड का निर्माण कराया जाएगा. यह योजना क्षेत्र वासियों के लिए जन उपयोगी साबित होगी. इस शिलान्यास कार्यक्रम को जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिला महासचिव जयनंदन सिंह, जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जदयू नेता सह समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार यादव ने संबोधित कर सरकार की ओर से क्षेत्र में चलायी जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर जदयू नेता शुकदेव रावत, प्रखंड अध्यक्ष व्यवसाय प्रकोष्ठ अजित कुमार, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत, निरंजन मंडल, सोनू रावत, युवा समाजसेवी शिवेंदु कुमार, शत्रुघ्न कुमार, वार्ड सदस्य सूरज कुमार, उप मुखिया संजय रावत, सुनील कुमार, अजय रावत, रंजीत रावत, वार्ड सदस्य अवधेश रावत, बिरेंद्र रावत, जोंटी कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version