20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद शारीरिक, सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण: प्राचार्य

जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कालेज के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता आगामी 28 अक्तूबर तक होगी. उन्होंने बताया कि खेलकूद हमारे मानसिक, शारिरिक, सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है. यहां की प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्रा फिर प्रमंडल स्तर पर खेलेंगे जो आगामी दिसंबर माह में होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को काॅलेज परिसर में वाॅलीबाल, केरम, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह के साथ-साथ सभी शिक्षक, काफी संख्या छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

गिद्धौर के श्रद्धा का राज्यस्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में हुआ चयन

गिद्धौर. गिद्धौर के सेंट्रल स्कूल के आठवीं वर्ग कक्षा की छात्रा का राज्यस्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में चयन होने से विद्यालय प्रबंधन के शिक्षकों में हर्ष वयाप्त है. बताते चलें कि बीते दो माह पूर्व उक्त प्रतियोगिता में जिला स्तर पर दर्जनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने इस ताइक्वांडोंं प्रतियोगिता के अंडर 14, 17,एवं 19 आयु वर्ग में भाग लिया था, जिसमें जिला स्तर पर अंडर 17 आयु वर्ग में उक्त प्रतियोगिता में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल की छात्रा श्रद्धा गौरव ने भी भाग लिया था, जिसमें जिला स्तर पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल की छात्रा श्रद्धा गौरव ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रौशन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित हुई. बताते चलें कि आगामी 26 नवंबर से 31 नवंबर तक बेगूसराय जिला में आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल की श्रद्धा अपने कोच के साथ आयोजित प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगी. इधर छात्रा श्रद्धा गौरव के राज्यस्तरीय ताइक्वांडों प्रतिस्पर्धा 2024-25 में चयनित होने पर विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने छात्रा श्रद्धा के ताइक्वांडोंं प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन का आशीर्वचन दे उनके खेल प्रतिभा में उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इधर गिद्धौर के पतसंडा पंचायत निवासी श्रद्धा गौरव के पिता संजय कुमार गौरव एवं माता सोनी कुमारी को अपने पुत्री की खेल प्रतिभा में उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर की है. वहीं श्रद्धा के इस चयन से गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं में भी हर्ष व्याप्त है. इस मौके पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल की शिक्षिका आरती उपाध्याय, अर्चना मिश्रा, ज्योति कुमारी, आकांक्षा आनंद, बबिता झा, शिक्षक संदीप कुमार, संतलाल साव, उपेंद्र कुमार के अलावे दर्जनों विद्यालय छात्र छात्राएं मौजुद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें