श्रीरामानुजन टैलेंट सर्च परीक्षा के टॉपर ऋषभ को मंत्री ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर रविवार को पटना स्थित ज्ञान भवन में बिहार सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में श्रीरामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा में जमुई जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिकंदरा निवासी ऋषभ कुमार पासवान को सम्मानित किया गया.
सिकंदरा. राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर रविवार को पटना स्थित ज्ञान भवन में बिहार सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में श्रीरामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा में जमुई जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिकंदरा निवासी ऋषभ कुमार पासवान को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विज्ञान एवं प्राैद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने ऋषभ कुमार पासवान को मैडल, प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार की राशि से सम्मानित किया. बिहार काउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च परीक्षा में राज्य भर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान एवं जिला में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपरों को विज्ञान एवं प्राैद्योगिकी मंत्रालय बिहार द्वारा रविवार को पटना के ज्ञान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. विदित हो कि श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च परीक्षा में सिकंदरा प्रखंड के पोहे गांव निवासी जद यू नेता सिंधु कुमार पासवान के पुत्र ऋषभ कुमार पासवान ने षष्ठम वर्ग में सौ प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था. ऋषभ कुमार पासवान जमुई स्थित आवासीय राजकमल कांसेप्ट स्कूल का छात्र है. ऋषभ कुमार पासवान पढ़ने में बेहद ही कुशाग्र है. इसके पूर्व उसका चयन नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल जैसे उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान में भी हो चुका है. लेकिन उसने आवासीय राजकमल कांसेप्ट स्कूल में ही पढ़ने का निर्णय लिया. ऋषभ की सफलता पर राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल के निदेशक सुरेश महतो, कुमार सत्यानंद, वरिष्ठ जद यू नेता चंद्रदेव सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह भूल्लो पंचायत के मुखिया सूचित महतो समेत कई लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है