खैरा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के महेंग्रो गांव से हार्डकोर नक्सली संजय सोरेन को गिरफ्तार किया है. संजय सोरेन पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. एसएसबी जवानों ने महेंग्रो गांव में छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, एसएसबी 16वीं वाहिनी कमांडेंट मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सात सालों से फरार चल रहे पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी संगठन का हार्डकोर नक्सली कमांडर संजय सोरेन महेंग्रो गांव आया हुआ है. सूचना के बाद एसएसबी जन्म स्थान और खैरा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. पुलिस टीम को देखते ही संजय सोरेन वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा. इसके बाद घेराबंदी करते हुए एसएसबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने नक्सली के गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि एसएसबी और पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है