Jamui News : एसएसबी ने 17 रनों से थम्हन टीम को हराया

एसएसबी व थम्हन गांव के युवा क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:37 PM
an image

सोनो.

प्रखंड के चरकापत्थर स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को एसएसबी व थम्हन गांव के युवा क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच खेला गया. 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर आयोजित यह क्रिकेट मैच चरकापत्थर एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर की निगरानी में खेला गया. इस मैच में एसएसबी टीम के कप्तान राजीव सिंह गुर्जर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए एसएसबी ने निर्धारित 10 ओवर में 136 रन बनाए. 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए थम्हन की टीम 119 रन ही बना सकी. इस प्रकार एसएसबी की टीम ने मैच को 17 रनों से जीत लिया है. एसएसबी की ओर से भंवर योगेश ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. खेल के बाद सहायक कमांडेंट ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में एसएसबी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है. हम समय समय पर विभिन्न खेलों के माध्यम से दूरस्थ इलाके की खेल प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास करते रहते है. हमारा मकसद समाज को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसके चहुंमुखी विकास में सहयोग करना भी है. हालांकि समाज के कुछ लोग मुख्यधारा से भटक कर इस तरह के विकास को प्रभावित करते रहे है परंतु हम अपने लक्ष्य से नहीं भटकेंगे. समाज की मुख्य धारा से भटके ऐसे लोगों से अपील करते हैं कि आप समाज की मुख्यधारा में लौट जाएं इसमें एसएसबी आपकी हर संभव सहायता करेगी. उन्होंने कहा कि एसएसबी सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद कर रही है. एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार पुरुषों और महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है. बेरोजगारी दूर करने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित कर रही है. हमारे इन प्रयासों का बेहतर परिणाम भी समाज को दिखने लगा है. इस क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, खेल सहित सभी मानकों पर विकास हो रहा है. क्रिकेट मैच को देखने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version