नक्सल प्रभावित कुरवाटांड़ में एसएसबी ने चलाया पौधरोपण अभियान
16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुरवाटांड़ में पौधरोपण अभियान का आयोजन किया.
खैरा. 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुरवाटांड़ में पौधरोपण अभियान का आयोजन किया. रविवार को आयोजित इस अभियान का नेतृत्व ””””””””ए”””””””” समवाय एसएसबी परासी के कंपनी कमांडर सहायक वासुदेव दास ने किया. इस अभियान में एसएसबी जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अभियान के दौरान करीब 500 पौधे लगाए गए, जिससे इलाके के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को बल मिला. इस अवसर पर एसएसबी के निरीक्षक शिव शंकर कुमार भी उपस्थित थे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. पौधरोपण का महत्व बताते हुए, वासुदेव राय ने कहा, इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करते हैं, बल्कि स्थानीय समुदाय और सुरक्षा बलों के बीच आपसी सहयोग और समझ को भी बढ़ावा देते हैं. पौधरोपण अभियान के माध्यम से न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वृक्ष न केवल कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं बल्कि ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी करते हैं, जो जीवन के लिए आवश्यक है. इसके अलावा,पौधरोपण से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और भूमि क्षरण को रोका जा सकता है. यह स्थानीय वन्य जीवन के लिए भी एक सुरक्षित आवास प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है