एसएसबी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल, किया निशुल्क इलाज
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अल्फा समवाय ने हरणी पंचायत के विभिन्न गांवों में मेडिकल सिविक एक्शन और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया.
खैरा. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अल्फा समवाय ने हरणी पंचायत के विभिन्न गांवों में मेडिकल सिविक एक्शन और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. ठंड के प्रकोप को देखते हुए एसएसबी ने अहरा डीह, रारोडीह, हरदिया, बीर गोंडा, लगरी टांड़, सकदरी और टीटहिया जैसे गांवों में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए यह पहल की. कार्यक्रम में लगभग 250 असहाय और गरीब लोगों को कंबल वितरित किये गये. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज शाह ने विशेष रूप से अपनी सेवाएं दीं. इस मौके पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट वासुदेव दास, डॉ. हरिकृष्ण मेनन और मुखिया प्रकाश तांती भी मौजूद रहे. सहायक कमांडेंट वासुदेव दास ने कहा कि एसएसबी न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि सामाजिक और मानवीय कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है. गरीबों और किसानों के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि उन्हें राहत और सहायता मिल सके. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीण, महिला और पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है