एसएसबी ने ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश
प्रखंड के पारसी क्षेत्र में सोमवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी ए समवाय के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई व फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
खैरा. प्रखंड के पारसी क्षेत्र में सोमवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी ए समवाय के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई व फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता अभियान से हुआ, जिसकी अगुवाई ए समवाय के प्रभारी निरीक्षक बीएन प्रकाश ने की. इस दौरान सगदरी, पनभरवा और आसपास के गांवों के युवाओं ने कुरवाटांड़ खेल मैदान और इसके आस-पास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया. प्रतिभागियों ने मैदान में फैले कचरे को इकट्ठा किया और स्वच्छता का संदेश देते हुए स्थानीय निवासियों को जागरूक किया. बीएन प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता एक आदत है, जिसे अपनाने से न केवल हमारा क्षेत्र बल्कि हमारा देश भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा. स्वच्छता अभियान के बाद युवाओं के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच में सगदरी और पनभरवा की टीमों ने हिस्सा लिया. खेल के दौरान दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया. समवाय के प्रभारी निरीक्षक बीएन प्रकाश ने कहा फुटबॉल जैसे खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि युवाओं को अनुशासन और टीमवर्क की सीख भी देते हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. युवाओं ने एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है