एसएसबी ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व की भावना के साथ साथ एसएसबी ने चन्द्रमंडी थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेंद्रा गांव के सामुदायिक भवन परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया.
सिमुलतला. सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व की भावना के साथ साथ एसएसबी ने चन्द्रमंडी थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेंद्रा गांव के सामुदायिक भवन परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी एसएसबी जमुई के कमांडेट अनिल कुमार के निर्देशानुसार यह शिविर लगाया गया. शिविर में एसएसबी चिकित्सक डॉ मनीष कुमार खंडेलवाल व उनकी टीम ने सैंकड़ों मरीजों का उपचार किया और दवा दी गयी. चिकित्सक ने लोगों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया. कंपनी कमांडर जितेंद्र कुमार ने कहा कि एसएसबी सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्थान को लेकर हमेशा तत्पर रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है