खैरा. प्रखंड क्षेत्र के परासी (गरही) स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 16वीं वाहिनी अल्फा कंपनी की ओर से हरणी पंचायत प्राथमिक विद्यालय ताराटांड़ में गुरुवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मेडिकल कैंप लगाकर नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान लोगों के बीच मुफ्त में दवाइयों का भी वितरण किया गया. मेडिकल शिविर में चिकित्सा अधिकारी हरिकिशन मेनन के द्वारा जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई. कंपनी कमांडर निरीक्षक सुबीर देवनाथ ने बताया कि एसएसबी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाते रहती है और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर 16 वी वाहिनी परासी कंपनी कमांडर निरीक्षक सुबीर देवनाथ ने बताया कि एसएसबी जवानों के द्वारा जंगली इलाकों में तरह-तरह के कार्य करवाते रहते हैं. इसके अलावा जन्मस्थान स्थित एसएसबी 16 वी वाहिनी के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौन में भी एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान 55 महिला, पुरुष एवं बच्चों का इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई. मौके पर सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, हरि कृष्ण मेनन, सहायक उप निरीक्षक रूप कुमार राय, रेखा राम, राहुल कुमार सिंह, रमेश कुमार चौधरी, दीपू कुमार, रवि रंजन, विकास कुमार, इंदल कुमार सिंह, कमल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है