चुनाव के मद्देनजर एसएसबी चला रहा डिमाइनिंग अभियान
डॉग एस्कॉर्ट की सहायता से बम डिस्पोजल टीम पुल, पुलिया व जंगली इलाके में कर रही विस्फोटक पदार्थों की खोज
सोनो (जमुई). आगामी 19 अप्रैल को क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में नक्सलियों या अन्य किसी उपद्रवियों द्वारा किसी तरह की बाधा उत्पन्न न की जा सके, इसके लिए प्रशासन व सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है. खासकर चरकापत्थर के कभी नक्सल प्रभावित रहे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसएसबी 16वीं वाहिनी सी समवाय द्वारा कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर इलाके में लगातार कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसमें डिमाइनिंग व विस्फोटक पदार्थों की खोज भी शामिल है. शनिवार को एसएसबी सी समवाय के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में एसएसबी के बम डिस्पोजल टीम द्वारा चरकापत्थर क्षेत्र के कई इलाके में डोमिनेशन किया गया. इसमें एसएसबी के डॉग एस्कॉर्ट अपने अपने खोजी कुत्ते के साथ अभियान में शामिल हुए. टीम जंगली क्षेत्र, संदिग्ध जगहों, कच्ची सड़कों और पक्की सड़क पर बने पुल पुलिया के नीचे सर्च ऑपरेशन और डिमाइनिंग अभियान चलाया. एसएसबी जवानों के साथ विशेषज्ञ जवानों ने सोनो-चरकापत्थर मार्ग व चरकापत्थर-चरैया मार्ग पर स्थित विभिन्न पुल पुलिया के नीचे और आसपास के इलाके में सघन जांच की. नक्सलियों या उपद्रवियों द्वारा कहीं कोई विस्फोटक पदार्थ को पुल के नीचे प्लांट तो नहीं किया गया या कोई संदिग्ध चीजें तो न छुपाई गयी है. दरअसल चुनाव के दौरान नक्सलियों या उपद्रवियों द्वारा मतदान में बाधा उत्पन्न करने हेतु ऐसे विस्फोटक पुल पुलिया या कच्ची रास्ते के नीचे प्लांट किये जाते हैं. चुनाव के दिन विस्फोट कर क्षेत्र में अशांति फैलाने की मंशा रखते हैं. बीते वर्षों में इस इलाके में मतदान के दौरान नक्सली द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इसी को ध्यान में रखकर एसएसबी द्वारा विस्फोटक पदार्थों की खोज हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बम डिस्पोजल टीम के लोग और डॉग एस्कॉर्ट टीम के लोग शनिवार को कई जगहों पर अभियान चलाया. लेकिन उन्हें अभी तक ऐसी कोई विस्फोटक या संदिग्ध चीजें मिली हैं. सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने कहा कि क्षेत्र में शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु हम सब प्रतिबद्ध हैं. इसलिए क्षेत्र में डिमाइनिंग व विस्फोटक की खोज हेतु अन्य प्रयास किये जा रहे हैं.