राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में स्टार्ट अप ओरिएंटेशन
बेहतर विचार देने वाले युवाओं को मिला प्रशंसा पत्र
जमुई. सदर प्रखंड के अमरथ गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के सभागार में बुधवार को स्टार्टअप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी देते मीडिया प्रभारी प्रो नीतीश कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा व युवतियों को रोजगारोन्मुखी बनना है. युवा व युवतियों को इस दौरान रोजगार संबंधित जानकारी देते हुए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजना के बाबत भी जानकारी दी गयी. इस दौरान बेहतर विचार देने वाले युवा दिलखुश कुमार, अंकित कुमार, युवती आकांक्षा कुमारी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिया गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रो राहुल कुमार रंजन, स्टार्टअप सेल समन्वयक मिथुन कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य डॉ विमल कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में रौनक कुमार, संतोष कुमार, पीयूष राज, अद्विक राज, तुषार कुमार ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है