स्टेशन क्लब ने एससीसी जमुई को 40 रनों से हराया
रेलवे चंदवारी मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को स्टेशन क्लब झाझा की टीम व एससीसी जमुई टीम के बीच मैंच खेला गया.
झाझा. रेलवे चंदवारी मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को स्टेशन क्लब झाझा की टीम व एससीसी जमुई टीम के बीच मैंच खेला गया. जिसमें स्टेशन क्लब झाझा टीम के कप्तान अमित कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीसी जमुई की टीम 25 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार स्टेशन क्लब झाझा की टीम ने 40 रनों से मैच को जीत लिया. स्टेशन क्लब झाझा के कप्तान के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैंच में अंपायर के रूप में वसीम अकरम व दिलखुश कुमार थे, जबकि स्कोरर के रूप में अक्षय कुमार थे. मौके पर डीसीए के डॉ राकेश सिंह, गौरीशंकर पाल सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है