सांख्यिकी विभाग ने करायी धान फसल की क्रॉप कटिंग

मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत हरला गांव के बहियार में किसान धनंजय यादव के खेत में सांख्यिकी विभाग द्वारा धान फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:58 PM

लक्ष्मीपुर. मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत हरला गांव के बहियार में किसान धनंजय यादव के खेत में सांख्यिकी विभाग द्वारा धान फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयी. विभाग ने खेत में 10 मीटर गुना 5 मीटर के दायरे की फसल कटवायी. उसके बाद धान को पुआल से अलग कर उसे तौला गया. तौल से पता चला कि इस इलाके में 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज होने का अनुमान लगाया गया. कॉप कटिंग अर्थ व सांख्यिकी विभाग के राज्य स्तरीय सहायक निदेशक प्रमोद कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार, उद्यान पदाधिकारी, मनोज कुमार सिंह, कृषि समन्यवक रौशन देव मिश्रा, किसान सलाहकार सुभाष कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version