बाबा ब्रह्मचारी जी की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का समापन
प्रखंड के झिंगोई गांव स्थित बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा ब्रह्मचारी जी महाराज की मूर्ति अनावरण का चार दिवसीय भव्य समारोह रविवार को संपन्न हुआ.
खैरा. प्रखंड के झिंगोई गांव स्थित बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा ब्रह्मचारी जी महाराज की मूर्ति अनावरण का चार दिवसीय भव्य समारोह रविवार को संपन्न हुआ. समापन के दिन हवन, पूर्णाहुति और भोग वितरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस दौरान वृंदावन के भागवत कथा वाचक आचार्य पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री जी का प्रवचन भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा रामलीला, भजन-कीर्तन और कलश यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. रविवार को जमुई विधानसभा के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने भी हिस्सा आया. आयोजन में मुख्य यजमान ललन सिंह और रेखा देवी के साथ आयोजन समिति के लाल बाबा, मनोज कुमार उर्फ पप्पू सिंह, सुरेंद्र सिंह, सोनू सिंह, कन्हैया सिंह, राकेश सिंह, नेहा, सृष्टि और राहुल सिंह सहित कई अन्य ग्रामवासियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. बताते चलें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत 15 जनवरी को जल यात्रा से हुई थी. इसके बाद स्थापना पूजन, मंडप विधि, पुष्पाधिवास और नगर परिक्रमा जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये. अंतिम दिन देव प्रतिष्ठा, हवन और मूर्ति अनावरण के बाद समारोह का समापन हुआ. पूरे आयोजन के दौरान भक्तों और ग्रामवासियों में उत्साह देखने लायक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है