पूर्व मंत्री स्व शिवनंदन झा की प्रतिमा का हुआ अनावरण
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के मसीहा थे शिवनंदन झा
झाझा. स्वतंत्रता सेनानी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सामाजिक पुरोधा स्व शिवनंदन झा की प्रतिमा का अनावरण रविवार को किया गया. अनावरण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार व पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्व शिवनंदन झा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के मसीहा थे. यही कारण है कि आज झाझा, जमुई समेत पूरे बिहार में इन्हें लोग आदर के साथ याद करते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से शिवनंदन झा जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे. उसी का प्रतिबिंब पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक दामोदर रावत में है. यही कारण है कि दामोदर रावत ने उनकी प्रतिमा को लगाने का काम किया है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार लगातार विकास कर रहा है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने कहा कि वर्ष 2009 से ही लगातार यहां प्रतिमा लगाने की बात चल रही थी. मैं काम करने पर विश्वास रखता हूं. मैं भी स्व झा के आदर्श को मानते हुए झाझा विधानसभा की जनता के साथ कदम-से-कदम मिलाकर काम करता रहा हूं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि झाझा विधानसभा के लिए मैं लगातार कार्य करता रहा हूं. आगे भी हमारा प्रयास जारी है. मंच का संचालन प्रो रामावतार सिंह ने किया. कार्यक्रम में मौजूद स्व शिवनंदन झा के सहकर्मियों को सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण झा की अगुवाई में फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रो रामावतार सिंह, बरनबाल समाज अध्यक्ष गोपाल बरनबाल, लक्ष्मण झा, घनश्याम गुप्ता, राकेश दास, बिंदेश्वरी साह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय सिन्हा, जयनंदन सिंह, राजेंद्र रावत, सकलदेव यादव समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए श्रद्धांजलि दी. मौके पर अमर सिंह, मिथिलेश झा, योगेंद्र रावत, परमेश्वर यादव, उदयशंकर झा, सुबोध केसरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है